District Collector & Magistrate Sikar
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 02:22 PM
                               
                            
                        
                            गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र सीकर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग,
 संगोष्ठी व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
सीकर, 21 जून। राज्य सरकार एवं निदेशालय गृह रक्षा, राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, सीकर में मनाया गया।
इस अवसर पर विशेष योग सत्र, खेल-कूद प्रतियोगिताएं, संगोष्ठी, स्वच्छता एवं सफाई अभियान जैसे आयोजन किए गए, जिनका उद्देश्य योग को जन-जन तक पहुँचाना एवं नागरिकों में एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम में गृह रक्षा सीकर के समस्त स्टाफ के साथ-साथ लगभग 125 गृह रक्षा स्वयं सेवकों ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। योग सत्र का संचालन प्रख्यात योग प्रशिक्षक द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षक ने हर आसन की विधि, लाभ तथा सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योग को दैनिक जीवन में शामिल करने का आग्रह किया। सत्र सुबह 7 बजे से 8 बजे तक चला और प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
कमाण्डेन्ट राजेश यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्वयंसेवकों से योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने आयोजन में योगदान देने वाले समस्त कार्मिकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन निश्चित ही सफल एवं प्रेरणादायी रहा, जिसने सभी को तन-मन की एकता और अनुशासित जीवन शैली की ओर प्रेरित किया।
---