District Collector & Magistrate Sikar
District Collector & Magistrate Sikar
June 21, 2025 at 02:37 PM
खंडेला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, विधायक सुभाष मील रहे मुख्य अतिथि सीकर, 21 जून। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खंडेला में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन आयुर्वेद विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से किया गया। योग सत्र के साथ-साथ कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता को भी जोड़ा गया। विधायक सुभाष मील ने सभी प्रतिभागियों को योग एवं मतदान को लेकर संकल्प और शपथ दिलाई। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज संपूर्ण विश्व 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रहा है। योग एक प्राचीन भारतीय विधा है, जो तन, मन और आत्मा के संतुलन का माध्यम है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम नियमित रूप से योग करें और समाज में इसके प्रचार-प्रसार में भागीदारी निभाएं।” ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष योग दिवस "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की थीम पर आधारित रहा। योग सत्र में योगासन, कपालभाति, प्राणायाम, ध्यान और संकल्प जैसी प्रमुख योग विधियों का अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में विधायक सुभाष मील के साथ-साथ उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया, पुलिस उपाधीक्षक इसार अली, बीसीएमओ डॉ. नरेश पारीक, बीईईओ भवानी सिंह मीणा, ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र लाटा, नगरपालिका अध्यक्ष नाथूलाल रॉयल , विकास अधिकारी हरिसिंह सहित कई ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन मौजूद रहे। ————

Comments