कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
June 20, 2025 at 05:56 AM
भारत के सरकारी गोदामों में चावल और गेहूं का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन देश में गरीबी और भुखमरी अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस वीडियो में जानिए कैसे 595 लाख टन चावल और 369 लाख टन गेहूं के विशाल भंडार के बावजूद लाखों लोग भूख से जूझ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा, वितरण प्रणाली की कमियां, और आर्थिक असमानता के कारण यह विरोधाभास क्यों बना हुआ है, इसे हम गहराई से समझेंगे। जानिए इस संकट के पीछे की वजहें और सरकार की क्या भूमिका है। वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा लोग इस महत्वपूर्ण मुद्दे से अवगत हो सकें। #foodsecurity #hungerinindia #grainstocks #povertyinindia #foodcrisis

Comments