कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
June 20, 2025 at 02:06 PM
खरीफ 2025 सीजन में कृषि क्षेत्र में आई अभूतपूर्व बढ़ोतरी पर आधारित यह वीडियो आपके लिए लेकर आया है ताजा आंकड़ों की विश्लेषण। इस साल देश में खरीफ फसलों की बुआई में 1.48 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें चावल, दलहन, तिलहन और गन्ने के खेतों में खासा विस्तार देखा गया है। मूंग, उड़द, सोयाबीन जैसी फसलों ने भी बुआई क्षेत्र को नया आयाम दिया है। मोटे अनाजों और नकदी फसलों के क्षेत्र में स्थिरता के साथ कुछ फसलों में मामूली गिरावट भी आई है। यह वीडियो किसानों के लिए खास जानकारी और कृषि मंत्रालय के ताजा डेटा पर आधारित है। प्राकृतिक दृश्यों के साथ सांख्यिकी ग्राफिक्स आपको खरीफ खेती की समृद्धि का सजीव अनुभव प्रदान करेंगे। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। #खरीफ2025 #कृषिवृद्धि #खेती2025 #भारतकीखेती #किसानसमाचार #कृषिआंकड़े #खरीफफसल

Comments