
Islamic Theology
June 6, 2025 at 12:14 AM
इस्लाम में कोई ऊँच-नीच नहीं...
दुनिया भर से आए हज करने के लिए मुसलमान, काले, गोरे, छोटे, बड़े, अमीर, गरीब, अरबी, अज़मी लेकिन जब वो अल्लाह के घर में आ गए तो अल्लाह के सामने सब एक बराबर है, सबको एक ही कपड़ा सफेद कलर का पहनना है जिसे एहराम कहते हैं और सबको एक साथ सारे हज के अरकान अदा करना है, अल्लाह के घर में न किसी की अमीरी न गरीबी न कोई कद में बड़ा न छोटा सब एक ही है ये इस्लाम धर्म की खूबसूरती है ❤️
❁ अल्लाह के नबी ﷺ ने अपने आखिरी ख़ुतबे (स्पीच) में फरमाया :
يَا أَيُّهَا النَّاسُ، أَلَا إِنَّ رَبَّكُمْ وَاحِدٌ، وَإِنَّ أَبَاكُمْ وَاحِدٌ، أَلَا لَا فَضْلَ لِعَرَبِيٍّ عَلَى أَعْجَمِيٍّ، وَلَا لِعَجَمِيٍّ عَلَى عَرَبِيٍّ، وَلَا لِأَحْمَرَ عَلَى أَسْوَدَ، وَلَا أَسْوَدَ عَلَى أَحْمَرَ، إِلَّا بِالتَّقْوَى
"ऐ लोगो! तुम्हारा रब एक है और तुम्हारा बाप भी एक है, याद रखो! किसी अरब को किसी अज़मी (Non Arab) पर, किसी अज़मी को किसी अरबी पर, किसी गोरे को किसी काले पर और किसी काले को किसी गोरे पर सिवाए तक़वा (Piety) के और किसी वजह से फज़ीलत (मुक़ाम) हासिल नहीं है।"
[मुसनद अहमद हदीस नंबर : 23489]
*Islamic Theology*
*Www.islamictheologies.blogspot.com*
https://whatsapp.com/channel/0029Vajy4mOEquiRqszzq93s
❤️
1