अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 15, 2025 at 09:22 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित* *अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *क्रमांक~ १०* *_इजराइल छोड़िए, ईरान ने अमेरिका का तोड़ दिया घमंड, मार गिराया सबसे कीमती 3 F-35 फाइटर जेट..._* https://www.google.com/amp/s/www.tv9hindi.com/world/iran-broke-america-pride-amid-israel-war-shot-down-most-valuable-f-35-jet-3341330.html/amp *ईरान के दावे से अमेरिका तक हड़कंप, सच में मार गिराया F-35 फाइटर जेट* *यमन के हूती विद्रोहियों ने अमेरिकी एयरफोर्स को भी डरा दिया है।* *हाल ही में चलाए गए अमेरिकी हवाई अभियान के दौरान हूती विद्रोही F-35 और F-16 जैसे आधुनिक विमानों को मार गिराये थे।* *ईरान ने इजरायल का तीन* F-35 फाइटर जेट मार गिराया है *अमेरिका इसी विमान की डील भारत से करना चाहता है.* *F-35 लड़ाकू विमान को अमेरिका का पांचवें जेनरेशन का लड़ाकू विमान माना जाात है. यह स्टील्थ फाइटर जेट है.* *अमेरिका इसे सबसे मजबूत विमान बताकर बेचता है.* *अमेरिका के इस फाइटर जेट की कीमत 90 मिलियन डॉलर (करीब 7 अरब रुपए) है.* *F-35 अमेरिका का सबसे उन्नत लड़ाकू विमान है. इसे सबसे कीमती भी माना जाता है.* *ईरान ने एक बड़ा दावा किया कि उसने इजरायल के तीन अत्याधुनिक F-35 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. इन विमानों को ईरान की हवाई रक्षा प्रणाली ने शुक्रवार को नष्ट किया, जब वे ईरानी हवाई क्षेत्र में घुस आए थे.* *■ F35 फाइटर जेट जैसे ही ईरान के एयरस्पेस में आया, उसे ईरान ने मार गिराया, जिसके बाद पायलट पैराशूट के जरिए नीचे उतर गया. पायलट के नीचे उतरते ही ईरान के अधिकारियों ने पकड़ लिया.* *■ ईरान को मारने के लिए आईएएफ के जवान RAAM (F-15I), SOUFA (F-16I) और ADIR (F-35I) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन सभी फाइटर जेट को इजराइल ने अमेरिका से खरीदा है.* *■ F-35 लड़ाकू विमान को अमेरिका का पांचवें जेनरेशन का लड़ाकू विमान माना जाात है. यह स्टील्थ फाइटर जेट है. अमेरिका इसे सबसे मजबूत विमान बताकर बेचता है. अमेरिका के इस फाइटर जेट की कीमत 90 मिलियन डॉलर (करीब 7 अरब रुपए) है. इसे सबसे कीमती विमान माना जाता है.* *■ यह एक सिंगल सीटर विमान है, जिसमें एक पायलट होते हैं. सटीक निशाना साधने की वजह से इस फाइटर जेट को पैंथर नाम भी दिया गया है.* *■ इजराइल ईरान से लड़ने के लिए कम से कम 200 फाइटर जेट को एक साथ इस्तेमाल कर रहा है. इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के बड़े अफसरों को मारने के लिए ऑपरेशन रायजिंग लॉयन चलाया.* *■ इस ऑपरेशन में ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक और 4 सैन्य अफसर मारे गए हैं. इसके अलावा 60 से ज्यादा ईरानी नागरिकों की मौत हुई है.* *■ F-35 लाइटनिंग II एक अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे आधुनिक लड़ाकू विमान है. इजरायल इसे F-35I "अदिर" (महाशक्तिशाली) कहता है. यह विमान अपनी स्टेल्थ तकनीक, रडार से बचने की क्षमता और अत्याधुनिक हथियारों के लिए जाना जाता है.* *ईरान ने आखिरी बार 1999 में सर्बिया द्वारा एक अमेरिकी F-117 स्टेल्थ विमान को मार गिराने के बाद से किसी अमेरिकी निर्मित विमान को नष्ट करने का दावा नहीं किया था. अगर F-35 को मार गिराने का दावा सच है, तो यह 26 साल बाद ऐसा पहला मामला होगा. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि ईरान की रूसी S-300 रक्षा प्रणाली F-35 जैसे विमान का पता लगाने में सक्षम है.* 🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷

Comments