
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 15, 2025 at 10:21 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित*
*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*
*क्रमांक~ १२*
*जब कभी मन में विचार आए कि उत्तर प्रदेश से योगी जी को हटाया जाये~*
तब… बस ये वीडियो देख लेना झारखंड के रांची का है कांग्रेस समर्थक प्रदेश सरकार।
*जहां आतंकी जेहादी मुसलमानों ने आपके वोटों को सत्ता का लालच देकर खरीदा* और फिर जिनके विश्वास पर आपने वहां से हिंदुत्ववादी भाजपा को हटाया।
*आज वही आतंकी मुसलमानों का समर्थक ये इटेलियन कांग्रेस मौन है* जब आतंकी मुसलमान वहां खुले-आम ड्यूटी बजा रहे पुलिस को जान से मार रहे हैं *और देश के गद्दार* भाजपा विरोधी कॉंग्रेस *के नेता सरकार में बैठकर भी सिर्फ अपनी मलाई और सत्ता बचाने के चक्कर में पुलिस व हिंदुओं को भयानक मौत के मुंह में भी धकेलने को तैयार रहती है।*
उचित लगे तो इस बात को आगे अपनी वॉल पर लोगों को दिखाएं और हर हिंदू भाई तक यह दर्दनाक भयावह जीवित घटना से जाग्रति लाने के लिए शेयर करते रहें।
*पुलिस खुद को बचाएगी* या बेबस, लाचार मार खा रहे *निंद्रस्त*, *नपुंसक हिंदू परिवार को...??*
*सोचना चाहिए हिंदू समाज को*।
https://youtu.be/Q_FFaMZ5NzQ?si=SSHPNQ0J2CSXVVLs
🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷