
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 17, 2025 at 10:25 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित*
*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*
*क्रमांक~ १२*
https://photos.app.goo.gl/KGTDyxT4Bg2Ce7nf6
*नोटिफिकेशन देखें*…
भारत का राजपत्र
The Gazette of India
सी.जी.डी.एल.अ.-16062025-263858 CG-DL-E-16062025-263858
*असाधारण*
EXTRAORDINARY
भाग 11 खण्ड उप-खण्ड (ii)
PART II-Section 3 Sub-section (ii)
प्राधिकार से प्रकाशित
PUBLISHED BY AUTHORITY
सं. 2616
No. 2616
नई दिल्ली, सोमवार, जून 16, 2025/ज्येष्ठ 26, 1947
NEW DELHI, MONDAY, JUNE 16, 2025/JYAISTHA 26, 1947
गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय)
*अधिसूचना नई दिल्ली*, *16 जून*, *2025—*
*का.आ. 2681 (अ).*, केंद्रीय सरकार, जनगणना अधिनियम, 1948 (1948 का 37) की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए और भारत के राजपत्र असाधारण, भाग 2, खंड 3 उपखंड (ii) तारीख 28 मार्च, 2019 में प्रकाशित भारत सरकार के गृह मंत्रालय (भारत के महारजिस्ट्रार का कार्यालय) की अधिसूचना संख्यांक का.आ. 1455(अ) तारीख 26 मार्च, 2019 के अधिक्रमण में, उन बातों के सिवाय जिन्हें ऐसे अधिक्रमण से पहले किया गया है या करने का लोप किया गया है, यह घोषणा करती है कि भारत की जनसंख्या की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी।
*2.* उक्त जनगणना के लिए संदर्भ तारीख, संघ राज्यक्षेत्र लद्दाख के और संघ राज्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के सिवाय, मार्च, 2027 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी।
*3.* संघ राज्यक्षेत्र लद्दाख के लिए और संघ राज्यक्षेत्र जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के हिमाच्छादित असमकालिक क्षेत्रों के लिए संदर्भ तारीख अक्तूबर, 2026 के पहले दिन के 00:00 बजे होगी।
[फा.सं. 9/8/2025-सीडी (सीइएन)]
मृत्युंजय कुमार नारायण, भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त
🕉️ 🌞🔥🔱🐚🔔🌷
🙏
1