अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 19, 2025 at 10:27 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित* *अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *क्रमांक~ १२* *_देश में बनेंगे बिजनेस जेट, अनिल अंबानी की रिलायंस ने किया फ्रांस की दसॉल्ट से करार..._* https://www.abplive.com/news/world/anil-ambani-reliance-signed-mou-with-france-dassault-aviation-for-making-falcon-2000-business-jet-ann-2964737#google_vignette *महाराष्ट्र के नागपुर में बिजनेस जेट बनाने की सुविधा शुरू होने के बाद भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद बिजनेस जेट बनाने वाले चुनिंदा देशों में शामिल होगा। यानी यह पहली बार होगा जब भारत में बिजनेस जेट की मैन्युफैक्चरिंग होगी।* *डसॉल्ट एविएशन का 2,200 विमान 90 से अधिक देशों में इस्तेमाल होता है।* *डसॉल्ट एविएशन ने ही राफेल फाइटर जेट को भी बनाती है।* *राफेल का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर में किया गया था।* *डसॉल्ट एविएशन पहली बार भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए फ्रांस के बाहर फाल्कन 2000 बिजनेस जेट का निर्माण करेगा।* *संयुक्त राज्य अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद भारत अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट बनाने वाले देशों के कुलीन वर्ग में शामिल हो गया।* *डसॉल्ट एविएशन 2028 के अंत तक कॉर्पोरेट और सैन्य उपयोग के लिए पहला ‘मेड इन इंडिया’ फाल्कन 2000 जेट वितरित करेगा।* *इस साझेदारी से भारत, एयरोस्पेस क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की उम्मीद है।* *हाल के दिनों में फ्रांसीसी कंपनी दासो (दसॉल्ट) का भारत के एविएशन सेक्टर में ये दूसरा बड़ा करार है. हाल ही में दासो ने रफाल फाइटर जेट के फ्यूसलाज बनाने के लिए टाटा एडवांस कंपनी से समझौता किया था. इन फ्यूसलाज का इस्तेमाल भी भारत के लिए बनने वाले रफाल के साथ-साथ दूसरे देशों के लिए बनाए जाने लड़ाकू विमानों के लिए किया जाएगा.* *■ ये पहली बार है कि दासो (दसॉल्ट एविएशन) कंपनी ने फ्रांस के बाहर किसी देश में बिजनेस-जेट बनाने के लिए करार किया है.* *■ नागपुर स्थित दासो रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड (DRAL) में भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट के लिए भी बिजनेस जेट का निर्माण किया जाएगा.* *■ साल 2028 में नागपुर प्लांट से पहला फाल्कन बिजनेस जेट बनकर तैयार हो जाएगा. फाल्कन-2000 बिजनेस जेट का इस्तेमाल सिविल के साथ-साथ दुनियाभर की मिलिट्री भी करती है. करीब 20 मीटर लंबे फाल्कन बिजनेस जेट में दो क्रू सदस्यों के अलावा कुल 10 लोग सवार हो सकते हैं.* *■ इस तरह के विमान का इस्तेमाल वीआईपी मूवमेंट और चार्टर्ड फ्लाइट के लिए किया जाता है. ये विमान करीब 7,000 किलोमीटर तक की उड़ान एक बार में कर सकता है और 14 हजार मीटर की ऊंचाई तक फ्लाई कर सकता है.* *■ इस साझेदारी में DRAL को प्रमुख उत्पादन प्रक्रियाओं का ट्रांसफर भी शामिल है। इसमें फाल्कन 2000 के फ्यूजलेज, विंग्स और फ्रंट सेक्शन की असेंबली शामिल है। साथ ही, फाल्कन 8X और फाल्कन 6X के लिए फ्रंट फ्यूजलेज का काम भी शामिल है। डसॉल्ट इन एडवांस असेंबली लाइनों को सपोर्ट करने के लिए अपनी सुविधाओं को भी अपग्रेड करने की योजना बना रहा है।* *■ यह साझेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड के विज़न को समर्पित है. यह न केवल देश के लिए बल्कि भारतीय एविएशन इंडस्ट्री के लिए भी एक गेमचेंजर साबित होगी.* *रिलायंस कंपनी ने भी पिछले हफ्ते ही जर्मनी की रायेनमेटल नाम की कंपनी से देश में ही गोला-बारूद बनाने का करार किया था. इसके अलावा एक दूसरी जर्मन कंपनी से भारत में ही गाइडेड म्युनिशन बनाने का करार किया था. इस तरह के गोला-बारूद को भारत की सेनाओं के लिए रिलायंस देश में ही बनाने जा रही है.* 🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷

Comments