अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 20, 2025 at 10:59 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित* *अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *क्रमांक~ १३* *_भारत फोर्ज देश में बनाएगी घातक AAROK ड्रोन, फ्रांसीसी कंपनी टर्गिस गैलार्ड के साथ करार..._* https://www.jagran.com/business/biz-bharat-forge-partners-france-turgis-gaillard-for-aarok-drones-for-indian-army-23966531.html *देश की प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी भारत फोर्ज लिमिटेड (Bharat Forge) ने फ्रांस की प्रसिद्ध कंपनी टर्गिस गैलार्ड (Turgis Gaillard) के साथ मिलकर घातक ड्रोन "AAROK" का निर्माण करने का ऐलान किया है।* *भारत में ही बनेगा राफेल, फ्रांस की डसॉल्ट एविएशन ने टाटा से मिलाया हाथ* *डसॉल्ट एविएशन और टाटा ने राफेल निर्माण के लिए समझौते किए.* *राफेल जेट के ढांचे का निर्माण अब भारत में होगा.* *यह भारत और फ्रांस के बीच हुए बड़े रक्षा समझौते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.* *यह पहली बार है कि डसॉल्ट कंपनी फ्रांस के बाहर राफेल विमान के फ्यूजलेज का उत्पादन करेगी.* *डसॉल्ट और रिलायंस मिलकर भारत में बनाएंगे एग्जीक्यूटिव जेट* *फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट एविएशन, रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर के साथ मिलकर भारत में फाल्कन 2000 एलएक्सएस जेट बनाएगी।* *यह जेट वैश्विक बाजार के लिए होगा और 2028 तक बनकर तैयार हो जाएगा।* *इस साझेदारी से भारत, अमेरिका, फ्रांस, कनाडा और ब्राजील के बाद अगली पीढ़ी के बिजनेस जेट बनाने वाले देशों के खास क्लब में शामिल हो जाएगा।* *हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और फ्रांस की Safran के बीच करार* *दुनिया की प्रमुख विमान इंजन निर्माता कंपनी Safran Aircraft Engines (SAE) के LEAP इंजन के लिए भारत में बने इंजन पार्ट्स की होगी आपूर्ति* *इस करार के तहत HAL, Safran के LEAP इंजन के लिए महत्वपूर्ण टर्बाइन पार्ट्स का उत्पादन करेगा.* *भारत फोर्ज ने फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी तुर्गिस गैलार्ड के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते का उद्देश्य 'मेक इन इंडिया' के तहत एएआरओके यूएवी अडवांस ड्रोन का उत्पादन करना है।* *■ भारत के रक्षा क्षेत्र को मजबूती देते हुए देश की प्रमुख डिफेंस कंपनी भारत फोर्ज (Bharat Forge) ने देश में ही घातक AAROK drone बनाने का ऐलान किया है। भारत फोर्ज फ्रांस की कंपनी टर्गिस गैलार्ड (Turgis Gaillard) के साथ मिलकर यह ड्रोन बनाएगी। इनका निर्माण मुख्य रूप से भारतीय सेना के लिए किया जाएगा।* *■ यह ड्रोन भारतीय सेना की जरूरतों को पूरा करेगा। आरोक एक MALE UAV (Medium Altitude Long Endurance Unmanned Aerial Vehicle) है।* *■ भारत फोर्ज ने इस ड्रोन का भारत में ही उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है, जिससे देश को आत्मनिर्भरता मिलेगी और रक्षा क्षेत्र में विदेशी निर्भरता कम होगी।* *■ आरोक ड्रोन चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर निगरानी को मजबूत करेगा। समुद्री सीमाओं खासकर अरब सागर और हिंद महासागर की सुरक्षा बढ़ाएगा। आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करने में सक्षम होगा।* *■ आरोक ड्रोन 24 घंटे से अधिक समय तक लगातार उड़ान भर सकता है और 1.5 टन से ज्यादा हथियार ले जाने में सक्षम है।* * *दुश्मन पर नजर रखने की ताकत:* AAROK हाई अल्टीट्यूड पर उड़ान भरते हुए दुश्मन की हर गतिविधि पर नजर रख सकता है। इसके एडवांस्ड रडार और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सेंसर इसे खतरनाक जोन से दूर रहकर भी सटीक जानकारी जुटाने में मदद करते हैं। * *दुश्मन के ठिकानों पर सटीक हमला:* यह ड्रोन दुश्मन के बंकरों, सैन्य ठिकानों और एयर डिफेंस सिस्टम पर मिसाइलों से हमला कर सकता है, जिससे भारतीय सेना को बड़ा फायदा होगा। *AAROK ड्रोन के निर्माता ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, डिफेंस डील्स पर नजर रखने वाली संस्थानाें की मानें तो एक आरोक ड्रोन की कीमत 50 करोड़ रुपए से 100 करोड़ रुपए तक होती है।* 🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷

Comments