
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 20, 2025 at 11:27 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित*
*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*
*क्रमांक~ १४*
*_'जब जनरल को शराब पिलाई जा रही होगी तब...', शशि थरूर ने अमेरिका गए पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर को ये क्या कह दिया?_*
https://www.google.com/amp/s/navbharattimes.indiatimes.com/india/shashi-tharoor-atacks-pakistan-army-chief-asim-munir-says-general-was-being-wined-and-dined-he-got-all-these-messages-at-the-same-time/amp_articleshow/121950177.cms
*उम्मीद है मुनीर को खाना खिलाते वक्त ओसामा बिन लादेन को नहीं भूला होगा अमेरिका, शशि थरूर का तंज*
*व्हाइट हाउस की प्रवक्ता बोलीं- आसिम मुनीर ने राष्ट्रपति को नोबेल देने की वकालत की इसलिए लंच पर बुलाया*
*नोबेल प्राइज के चक्कर में अमेरिका को नीचे गिरा रहे ट्रंप*
*आसिम मुनीर का मानना है कि ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध रुकवाने में अहम भूमिका निभाई और इसके लिए उन्हें नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए।*
*पाकिस्तान के आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका दौरे पर हैं।*
*अमेरिकी राष्ट्रपति का लंच आसिम मुनीर को भारी पड़ सकता है.*
*ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच विवादास्पद मुद्दों—जिसमें कश्मीर, सीमा पार आतंकवाद और सिंधु जल संधि पर व्यक्तिगत रूप से मध्यस्थता करने की पेशकश की.*
*शाहबाज शरीफ को पाकिस्तानी सेना ने केवल कटोरा पकड़ने के लिए रखा है, बाकी सारी डील और मुलाकात आर्मी प्रमुख असीम मुनीर खुद ही कर लेते हैं.*
*अमेरिका के राष्ट्रपति होने का मतलब है, वैश्विक मर्यादा से जुड़ा हुआ एक बहुत ही विशाल पद। वह सिर्फ करीब 35 करोड़ अमेरिकियों के ही प्रतिनिधि नहीं हैं,बल्कि दुनिया के सबसे ताकतवर देश के मुखिया होने के नाते उनकी नैतिक जिम्मेदारी का दायरा उससे भी कहीं ज्यादा हो जाता है।*
*■ अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप अपनी नैतिक मर्यादा को कुछ ज्यादा ही तार-तार करने पर तुले हुए हैं और इस तरह से वह सिर्फ अपनी छवि की मिट्टी ही पलीद नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे दुनिया को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पाठ पढ़ाने वाले अमेरिका की मूल आत्मा की हत्या करने पर भी तुले हुए हैं।*
*■ पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को आधिकारिक मेहमान के तौर पर व्हाइट हाउस में लंच के लिए बुलाना, उनकी कूटनीतिक नासमझी और निर्लज्जता का ऐतिहासिक प्रमाण है।*
*■ असीम मुनीर को लंच पर बुलाकर ट्रंप ने पाकिस्तानी लोकतंत्र का ही अपमान नहीं किया है, सच्चाई तो यह है कि ऐसा करके उन्होंने अमेरिकी लोकतंत्र के आधार पर ही चोट कर दिया है।*
*■ ओसामा बिन लादेन ने 24 साल पहले न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को अपना निशाना बनाते हुए हाइजैक किए विमार बिल्डिंग में क्रैश कर दिए थे. इस हमले में करीब 3 हजार लोगों की मौत हुई थी.*
*■ दुनिया भले ही भुला दे। लेकिन, क्या अमेरिका इस बात को कभी भुला सकता है कि उसकी धरती पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमले 9/11 के मास्टरमाइंड अल-कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान ने ही वर्षों तक पनाह दे रखा था।*
*■ अगर पाकिस्तान को अमेरिका आज इतना प्यार करने लगा है तो उस वक्त यह प्रेम कहां चला गया था, जब लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान में घुसने के दौरान उसने सबसे ज्यादा गोपनीयता पाकिस्तानी फौज से ही बरती थी। तब उसने पाकिस्तान पर ऐसा ही भरोसा क्यों नहीं दिखाया था?*
*■ असल में ट्रंप को यह मालूम है कि यह उनका आखिरी कार्यकाल है। अमेरिकी संविधान के हिसाब से भी उनकी सत्ता में दोबारा वापसी नहीं हो सकती। इसलिए, उन्हें लगता है कि उलूल-जुलूल हरकत करके वह दुनिया की नजरों में अपनी छवि चमका सकते हैं। वह ऑपरेशन सिंदूर के संघर्ष विराम के दिन से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के दावे किए जा रहे हैं।*
*जबकि, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें अच्छी तरह से समझा दिया है कि वह यह मंसूबा पालना बंद कर दें कि भारत इस मामले में किसी की मध्यस्थता कभी भी स्वीकार कर सकता है। अगर वह नोबेल पीस प्राइज लेने के लिए ऐसा सोच रहे हैं तो उन्हें भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के इतिहास को एक हजार बार पढ़ना पड़ेगा।*
🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷