
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 21, 2025 at 09:32 AM
*क्रमांक ~ १२*
*सभी हिंदू भाई बहन इस व्हाट्सअप चैनल से अवश्य जुड़े और इसमें आने वाली पोस्ट सामग्री को अधिक से अधिक whatsapp समूहों में भेजकर जन जागरूकता अभियान में अपना योगदान दें*।
*चैनल लिंक :* https://whatsapp.com/channel/0029VabpElaD8SDtXA9OmH34
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित*
*अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳*
*अखण्ड सनातन समिति का उद्देश्य :* सम्पूर्ण भारत वर्ष में निवास करने वाले सनातनियों (हिंदुओं) को एकता के सूत्र में बाँधकर उनमें आपसी सहयोग और स्नेह पूर्ण संबंधों को बल प्रदान करना एवं देश के समस्त सनातनी (हिंदू) भाइयों-बहनों का एक दूसरे से परिचय कराना है।✊🏻🚩
साथ ही अपने आत्मीय स्वजनों को धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से जागरूक करते हुए उन्हें अपने धर्म व राष्ट्र विरोधियों के षड्यंत्र से परिचित कराते हुए अपने भारत वर्ष के स्वर्णिम इतिहास एवं संस्कृति के महत्व को पुनः स्थापित करना है___✍🏻
*जय श्रीराम🙏🏻🙏🏻*
🕉️ 🌞🔥🔱🐚🔔🌷