अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳
June 21, 2025 at 10:25 AM
*"अखिल विश्व अखण्ड सनातन सेवा फाउंडेशन"*(पंजीकृत) *द्वारा संचालित* *अखण्ड सनातन समिति🚩🇮🇳* *क्रमांक~ १३* *प्रोजेक्ट विष्णु की सफलता, भारत ने बनाई नई हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल ET-LDHCM* https://www.thenarrativeworld.in/Encyc/2025/6/19/project-vishnu-success-bharat-develops-new-hypersonic-cruise-missile-et-ldhcm.html *ब्रह्मोस से तीन गुना तेज ET-LDHCM मिसाइल का परीक्षण जल्द, स्क्रैमजेट तकनीक से लैस यह मिसाइल हर मोर्चे पर करेगी वार!* *भारत अब एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। देश की सबसे घातक और तेज रफ्तार मिसाइल का परीक्षण जल्द ही किया जाएगा।* *इस मिसाइल का नाम है ET-LDHCM (एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी–लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल)। इसे DRDO ने अपने गुप्त मिशन ‘प्रोजेक्ट विष्णु’ के तहत तैयार किया है।* *इसकी ताकत इतनी जबरदस्त है कि यह ब्रह्मोस मिसाइल से तीन गुना तेज और तीन गुना ज्यादा दूरी तक मार करने में सक्षम है।* *ब्रह्मोस की अधिकतम रफ्तार जहां मैक–3 (3700 किमी प्रति घंटा) है, वहीं ET-LDHCM की रफ्तार मैक–8 यानी लगभग 11,000 किमी प्रति घंटा तक है।* *यह मिसाइल 1500 किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को कुछ ही मिनटों में तबाह कर सकती है।* *इससे भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा, जिनके पास हाइपरसोनिक मिसाइल तकनीक है।* *अब तक अमेरिका, रूस और चीन ही इस लिस्ट में थे।* *ET-LDHCM हवा में सांस लेने वाली स्क्रैमजेट इंजन तकनीक से चलती है।* *यानी इसे उड़ने के लिए भारी ऑक्सीजन टैंक की जरूरत नहीं होती।* *यह वातावरण से ही ऑक्सीजन लेकर चलती है।* *इससे मिसाइल हल्की रहती है और रफ्तार भी तेज हो जाती है।* *इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह बहुत नीचे उड़ती है। इसलिए रडार इसे पकड़ नहीं पाता।* *उड़ते समय दिशा भी बदल सकती है, जिससे दुश्मन की एयर डिफेंस प्रणाली को चकमा दे सकती है।* *यह परमाणु और पारंपरिक दोनों तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है, जिनका वजन 1000 से 2000 किलो तक हो सकता है।* *थल, जल, नभ में हर जगह से हमला करने में सक्षम* *ET-LDHCM को जमीन से, समंदर से और आसमान से लॉन्च किया जा सकता है।* *यानी यह मिसाइल हर मोर्चे पर काम आ सकती है। इससे दुश्मन के कमांड सेंटर, बंकर, रडार स्टेशन और युद्धपोत को सटीकता से निशाना बनाया जा सकता है।* *भारत के लिए यह चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ एक मजबूत हथियार साबित होगा।* *सिर्फ युद्ध नहीं, विकास में भी देगा योगदान* *इस मिसाइल को तैयार करने में जो हाइपरसोनिक तकनीकें इस्तेमाल की गई हैं, वे सिर्फ सेना में ही नहीं, बल्कि अंतरिक्ष, आपदा प्रबंधन और रक्षा निर्माण के क्षेत्र में भी काम आ सकती हैं।* *इससे देश में नई नौकरियां पैदा होंगी और घरेलू उद्योगों को भी बढ़ावा मिलेगा।* *भारत की यह नई मिसाइल न सिर्फ दुश्मनों के लिए खतरा बनेगी, बल्कि देश की तकनीकी और रणनीतिक ताकत का भी प्रतीक बनेगी।* *लेख-* *शोमेन चंद्र* *तिल्दा, छत्तीसगढ़* 🕉️🌞🔥🔱🐚🔔🌷

Comments