Indore Help Service
May 24, 2025 at 02:32 PM
*इंदौर में महिलाओं को सरकार करवा रही शानदार कोर्स, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* 💁🏻‍♀️💐 इंदौर में सरकार 8वीं 10वीं पास महिलाओं को कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लिकेशन, कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, इलेक्ट्रीशियन और फ़ैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी के कोर्स करवा रही है। इसके लिए फार्म निकल चुके हैं। इंदौर के राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला) में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना एवं शिल्प अनुदेशक प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 15 जून 2025 को देशभर में विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में पात्र अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट www.nimionlineadmission.in पर 28 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास हैं। संस्थान में कुल 12 ट्रेंड्स में से 5 ट्रेंड के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिनमें कंप्यूटर साफ्टवेयर एप्लिकेशन हेतु 25, कॉस्मेटोलॉजी हेतु 25,ड्रेस मेकिंग हेतु 50, इलेक्ट्रीशियन हेतु 25 तथा फ़ैशन डिजाइन एण्ड टेक्नोलॉजी हेतु 50 सीटें उपलब्ध है। अभ्यर्थियों द्वारा अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), सुखलिया रोड नंदा नगर इंदौर में संपर्क किया जा सकता है। *जनता से जुड़ी जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE से जुड़ें। यदि आप भी कोई जरूरी जानकारी पूरे इंदौर में पहुंचाना चाहते हैं तो 9522902253 पर Whatsapp करें।* 🙂🙏🏻 *Whatsapp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *Youtube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice
👍 🙏 ❤️ 😮 14

Comments