Indore Help Service
May 25, 2025 at 02:40 AM
*इंदौर में 61 केंद्रों पर फ्री मेडिकल जांचें, आगे का इलाज भी मिलेगा, सबसे शेयर करें यह जरूरी जानकारी* 💁🏻♀️👩🏻⚕🩺
इंदौर के रहवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के सहयोग से श्री अरबिंदो अस्पताल द्वारा 5 जून से 16 जून तक 61 स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए जाएंगे। यह कैंप इंदौर जिले के 42 संजीवनी केंद्रों, 14 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों और 5 सिविल डिस्पेंसरीज में लगाए जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इन शिविरों में विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सभी जांचें अत्याधुनिक मशीनों से की जाएंगी। आवश्यकता होने पर समुचित उपचार भी मुहैया कराया जाएगा। इंदौर में प्रारंभ होने वाले ये शिविर बाद में संभाग के अन्य जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे। संयोजक डॉ. आदित्य चौरसिया ने बताया शिविरों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी और नागरिकों को मुफ्त परामर्श, परीक्षण और आवश्यक दवाइयां भी दी जाएंगी। हार्ट अटैक, कैंसर, टीबी, अर्थराइटिस, लिवर समेत कई बीमारियों की जांच होगी। इसके साथ सीबीसी, ईसीजी, फायब्रो स्केन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, लीवर, मेमोग्राफी, पेपस्मेयर, काल्पोस्कोपी, मोतियाबिंद आदि की भी फ्री जांचे होंगी। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और स्वास्थ्य जांच कराएं।
*जनता से जुड़ी जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE से जुड़ें। यदि आप भी कोई जरूरी जानकारी पूरे इंदौर में पहुंचाना चाहते हैं तो 9522902253 पर Whatsapp करें।* 🙂🙏🏻
*Whatsapp Channel*
https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A
*Youtube*
https://www.youtube.com/@indorehelpservice
*Instagram*
https://www.instagram.com/indorehelpservice/
*Facebook*
https://www.facebook.com/indorehelpservice
👍
👏
❤
❤️
😮
🤟
☠️
💟
🙏
25