Indore Help Service
May 25, 2025 at 05:14 PM
*इंदौर हेल्प सर्विस के ग्रुप में, अपने परिचितों को जोड़ने का मौका, ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप में जोड़ें* 🤩🤷🏻♀️
हमारे सभी ग्रुप्स में Add Member का Option खोल दिया गया है। जिस भी ग्रुप में आप जुड़े हैं, उस ग्रुप में अपने परिजन, दोस्तों और परिचितों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ें, ताकि हर जरूरी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद हो सके।
*ग्रुप में मेंबर इस तरह Add करें*
1. सबसे पहले ग्रुप ओपन करें।
2. ग्रुप में सबसे ऊपर पर जहां *'Indore Help Service'* लिखा है, उसे टच करें।
3. टच करते ही नाम के नीचे Add का ऑप्शन दिखाई देगा, उसे टच करें।
4. इसके बाद आपके मोबाइल पर, आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाएगी। जिसे भी आप ग्रुप में Add करना चाहते हैं, लिस्ट में से उसका नाम सेलेक्ट करें।
5. नाम सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल स्क्रीन के राइट कॉर्नर में नीचे की तरफ Done का बटन दिखाई देगा, उसे टच करें।
👍
😡
❤️
😢
17