Indore Help Service
May 26, 2025 at 03:35 AM
*इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी* इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। इन्हें होम आइसोलेट किया गया है और स्थिति सामान्य है। सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं। इन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी थी। उन्होंने प्राइवेट लैब में जांच कराई थी। इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं। इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे। इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे। इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी। दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी। इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था। इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं। *इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें। जरूरी वीडियो के लिए यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से जुड़ें। Website पर सभी जरूरी जानकारियां देखें। दूसरों से भी यह मैसेज शेयर करें* 😊🙏🏻💁🏻‍♀️ *WhatsApp Channel* https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A *YouTube* https://www.youtube.com/@indorehelpservice *Instagram* https://www.instagram.com/indorehelpservice/ *Facebook* https://www.facebook.com/indorehelpservice *Website* https://www.indorehelpservice.com/
😂 👍 😮 👏 😢 🙏 16

Comments