Indore Help Service
June 7, 2025 at 08:26 AM
*इंदौर में निजी और सरकारी डॉक्टरों से अपॉइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी*
कलेक्टर कार्यालय इंदौर में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या के मार्गदर्शन में 'आयुष्मान भारत निरामयम हेल्पलाइन सेहत सेतु कार्यक्रम' के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के अन्तर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में इंदौर जिले के 78 निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्पलाइन सेवा की कार्यप्रणाली और नागरिकों को घर बैठे डॉक्टर अपॉइंटमेंट सुविधा से अवगत कराना था। अब इंदौर, भोपाल, देवास और उज्जैन जिलों के नागरिक हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर कॉल कर विशेषज्ञ डॉक्टरों से शासकीय एवं निजी अस्पतालों में पूर्व निर्धारित अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। इससे अस्पताल में लंबी लाइन से बचाव होगा और समय की भी बचत होगी। अपॉइंटमेंट्स के साथ-साथ अब इस हेल्पलाइन के द्वारा आभा आई.डी. और इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड भी बनवा सकते हैं। यह योजना पूर्व में भोपाल और सीहोर जिलों में लागू थी, जिसे अब इंदौर जिले में भी शुरू किया गया है। फिलहाल यह सुविधा शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध है, परंतु शीघ्र ही इसे निजी अस्पतालों में भी शुरू किया जाएगा। यह अभिनय पहल राज्य स्वास्थ्य अभिकरण (SHA), मध्यप्रदेश द्वारा क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से संचालित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने कहा कि यह एक अत्यंत उपयोगी और समय बचाने वाली योजना है। जिले का प्रत्येक नागरिक अब हेल्पलाइन नंबर 18002332085 पर कॉल कर घर बैठे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। इससे अनावश्यक दौरे और अस्पतालों की भीड़ में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी को उचित समय पर इलाज मिल सकेगा।
*इंदौर की जरूरी जानकारियों के लिए INDORE HELP SERVICE के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें। हमें 9522902253 नंबर पर Hello लिखकर भेजें।* 🙂🙏🏻
*सोशल मीडिया पर जुड़ें।*
*Whatsapp Channel*
https://whatsapp.com/channel/0029VaDk6Gk77qVYbqLeHD0A
*Youtube*
https://www.youtube.com/@indorehelpservice
*Instagram*
https://www.instagram.com/indorehelpservice/
*Facebook*
https://www.facebook.com/indorehelpservice
❤️
👍
4