Hindi News Network
Hindi News Network
June 15, 2025 at 12:15 PM
*IAS ट्रांसफर लिस्ट का काउंटडाउन शुरू* *`सूत्रों के अनुसार कल मुख्यमंत्री स्तर पर दो चरणों में हुआ गहन मंथन,` उच्च स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर में आ सकते चौंकाने वाले नाम, कुछ ट्रांसफ़र्स को लेकर अभी भी हिचकिचाहट, `बड़ी संख्या में कलेक्टरों और HODs के होंगे तबादले, नगरीय विकास और स्वायत्त शासन को मर्ज करके एक विभाग करने की संभावना, शहरी विकास से जुड़े निकायों में भी होंगे` महत्त्वपूर्ण बदलाव, वित्त विभाग के अधीन आने वाले विभागाध्यक्षों में भी बदलाव संभव, हाशिये पर पड़े कुछ अधिकारियों का होगा पुनर्वास, `एडिशनल चार्ज के पदों को भी भरने की क़वायद,` अब सबकी उत्सुकता बनी DOP की वेबसाइट पर लिस्ट देखने को लेकर*

Comments