Hindi News Network
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 15, 2025 at 01:27 PM
                               
                            
                        
                            *एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 में यात्रियों की हालत खराब,*
*5 घंटे बिना AC के तपे*  
एयर इंडिया की फ्लाइट IX196 में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा
फ्लाइट में करीब 5 घंटे तक ना AC चला, ना कोई सूचना दी गई, और ना ही कोई मदद मिली
यात्री बस तपते हुए टिन के डिब्बे जैसे विमान में पसीना बहाते रहे
हालत ये थी कि लोग परेशान होकर तिलमिला उठे, लेकिन स्टाफ की तरफ से कोई जवाब नहीं
`हाल ही में अहमदाबाद हादसे के बाद भी एयर इंडिया की लापरवाही में कोई सुधार नहीं दिखा है।`
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            😢
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        9