Hindi News Network
Hindi News Network
June 20, 2025 at 02:26 AM
*एक से एक शातिर नट भरा है इस धरती पर* - राजस्थान के जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश दयाशंकर चांवरिया महिला के वेश में पकड़ा गया। - पुलिस से बचने को महिला का हुलिया बना कर घर मे रहता था। - साड़ी–ब्लाउज पहनता था, हाथ–पैरों पर वैक्स करवा करवा रखा था, गले में मंगलसूत्र भी पहनता था। - पुलिस जब पहुंचती तो इशारे से कहता कि दयाशंकर घर पर नहीं हैं, और पुलिस उसे पत्नी समझकर वापस लौट जाती थी। - आखिर किसी पड़ोस के आदमी ने सटीक मुखबिरी कर दी और अंततः घर से ही धर दबोचा गया
😂 😮 11

Comments