Hindi News Network
Hindi News Network
June 20, 2025 at 03:30 AM
*ईरान ने तबाह किया सबसे बड़ा अस्पताल, नेतन्याहू बौखलाए* इजरायल ने 40 फाइटर जेट भेजकर न्यूक्लियर रिएक्टर को बनाया निशाना इजरायल और ईरान के बीच छिड़ा संघर्ष अब अपने सबसे खतरनाक दौर में प्रवेश कर चुका है। गुरुवार को इजरायली वायु सेना ने ईरान के अराक के पास स्थित एक निष्क्रिय न्यूक्लियर रिएक्टर पर बड़ा हवाई हमला किया। इस ऑपरेशन में 40 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल हुआ। उधर, जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजरायल के कई शहरों पर ताबड़तोड़ 30 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से जिनमें सात मिसाइलें तेल अवीव, बीरशेवा, रमत गण और होलोन पर गिरीं और भारी तबाही मचाई। तेल अवीव स्थित इजराइली स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग और बीरशेवा में स्थित इजरायल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सोरोका को भारी नुकसान पहुंचा। इन हमलों में 176 लोग घायल हुए हैं। छह लोगों की हालत गंभीर है। इस हमले के लिए ईरान ने अपनी सबसे खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल सेजिल-2 का इस्तेमाल किया, जो मल्टिपल वारहैड के साथ अचूक मारक क्षमता से लैस है। यह ईरान के सबसे सटीक और शक्तिशाली रणनीतिक हथियारों में से एक है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इसे ‘तेहरान के तानाशाह की कायरतापूर्ण करतूत’ बताया है और कहा है कि ईरान को इसकी ‘पूरी कीमत चुकानी होगी’। खामनेई को जीने को कोई हक नहीं है। रक्षा मंत्री इसराइल काट्ज ने बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री और उन्होंने मिलकर इजरायली सेना को ईरान में रणनीतिक और सरकारी ठिकानों पर हमले और तेज करने का आदेश दे दिया है। ये हमले सीधे अयातुल्ला खामनेई के शासन को अस्थिर करने के लिए किए जा रहे हैं। इसी बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने गुरुवार को कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा है, इसका कोई सबूत नहीं मिला है।

Comments