Hindi News Network
Hindi News Network
June 21, 2025 at 05:20 PM
बाड़मेर शहर के रीको थाना का मामला, करेंट लगने से युवक की हुई मौत - शहर के आहार भोजनालय के रीको फैक्ट्री में भोजनशाला में खाना नीचे पहुंचा रहे युवक की मौत - रीको पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, सांवलाराम पुत्र खेताराम जाति जाट की आहार भोजनालय के रीको फैक्ट्री में करेंट लगने के दौरान हुई मौत, वही मृतक के परिवाजन ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव को किया परिवारजन को सुपुर्द

Comments