SarkariJobPortal GovtJobs Bank Teaching Railway Police Army SSC Railway UPSC Haryana Job Bihar Job
SarkariJobPortal GovtJobs Bank Teaching Railway Police Army SSC Railway UPSC Haryana Job Bihar Job
June 16, 2025 at 01:44 PM
शिक्षुक अधिनियम के अंतर्गत रोडवेज विभाग में शिक्षु लगने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित -इच्छुक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल के माध्यम से 16 से 23 जून तक कर सकते हैं आवेदन फतेहाबाद, 16 जून। शिक्षुक अधिनियम-1961 के अंतर्गत हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में औद्योगिक शिक्षुओं का एक वर्ष के लिए चयन किया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से 16 से 23 जून तक अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। चयनित शिक्षुओं को प्रशिक्षण एवं भत्ता शिक्षुक अधिनियम-1961 के अंतर्गत देय होगा। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि विभाग में विभिन्न ट्रैड्स पर कुल 38 शिक्षु रखे जाने हैं जिसमें पेंटर 3, विद्युतकार 8, डीजल मैकेनिक 19, वैल्डर 4, कोपा 2 व स्टैनो हिंदी 2 शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार, आईटीआई विभाग द्वारा जारी की गई आईटीआई पास की मूल अंक तालिका, जाति प्रमाण-पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र भी अपलोड करें। कोई भी आवेदन सीधे तौर पर कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून उपरांत 25 व 26 जून तक कार्यालय में गठित कमेटी के सम्मुख अपनी प्रोफाइल मूल दस्तावेज व आईटीआई अंकों का मिलान करवाएगा। इसके लिए कोई अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान कमेटी के सम्मुख दस्तावेज का मिलान नहीं करवाएगा तो उसकी उम्मीदवारी पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। शिक्षुओं का चयन आईटीआई से प्राप्त अंकों की मेरिट अनुसार किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को निश्चित तिथि पर कार्यग्रहण करना होगा तथा उन्हें ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। अंतिम सूची एक जुलाई को जारी की जाएगी।

Comments