
SarkariJobPortal GovtJobs Bank Teaching Railway Police Army SSC Railway UPSC Haryana Job Bihar Job
630 subscribers
About SarkariJobPortal GovtJobs Bank Teaching Railway Police Army SSC Railway UPSC Haryana Job Bihar Job
आपको इस चैनल पर सभी तरह की सरकारी योजना और नौकरियों की जानकारी प्राप्त होगी आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अधिक से अधिक अपने साथियों को इस चैनल के साथ जोड़ने की कृपा करें. Sarkari Job| Free Job Alert | Job Adda | Latest Govt Job| Vacancy Form| Sarkari Result | Sarkari Naukri | Naukri.com | Job Alert| Job Vacancy| Job City | Sarkari Job Portal | Job Portal | naukari Latest Govt Job | Latest news| Latest Job| Upcoming Job | SSC | SSC JOB| BANK Job | Railway Job | Teacher Job | Teaching Job | Army Job| Army Bharti | Haryana Job, Bihar Job, UP Job Vacancy, Rajasthan Job Vacancy, Rajasthan Job Portal, naukari Latest Govt Job Vacancy, Job Portal, naukari, Doctor Job, Engeneering Job, Private job, HKRN, HARYANA KAUSHAL ROJGAR NIGAM, Haryana ki job, 10th pass Job, work from home Job, work from home 10th pass, work from home 12th pass, work from home hindi typing, typing job
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

हरियाणा में ग्रुप-C की CET के लिए 13 लाख रजिस्ट्रेशन : 12 लाख ने दस्तावेज किए अपलोड, 5-6 शिफ्ट में हो सकता है एग्जाम, नेगेटिव मार्किंग नहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी की सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए 14 जून 2025 तक का समय दिया था। देर रात तक यह रजिस्ट्रेशन 13 लाख को पार कर गया। यानी वन टाइम पासवर्ड (OTP) के जरिए 13 लाख से ज्यादा ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन इनमें से करीब 12 लाख ही अपने दस्तावेज जमा करा पाए हैं। रजिस्ट्रेशन का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। हालांकि आयोग की ओर से अभी इसका सही आंकड़ा जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि आयोग आज फीस जमा कराने की आखिरी तारीख के बाद रजिस्ट्रेशन का सही आंकड़ा जारी कर देगा। 5-6 शिफ्टों में HSSC की एग्जाम की तैयारी अब हरियाणा के मुख्य सचिव सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पहले से तय परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने और सीईटी के आयोजन में जिला प्रशासन की भूमिका के बारे में निर्देश देंगे। ऐसे में एक शिफ्ट में करीब 3.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं। इस हिसाब से यह पेपर चार शिफ्ट में लिया जा सकता है। अगर एक शिफ्ट में तीन लाख का प्रावधान किया जाता है तो यह परीक्षा पांच या छह शिफ्ट में ली जा सकती है। 🔹यहां पढ़िए एग्जाम का क्या पैटर्न होगा.. 1. 12वीं के स्तर का होगा पेपर हरियाणा सीईटी का पेपर सीनियर सेकेंडरी यानी 12वीं के स्तर का होगा। हालांकि अंग्रेजी और हिंदी विषय का स्तर मैट्रिक यानी 10वीं के लेवल का होगा। परीक्षा OMR शीट पर होगी। यह सीट एग्जाम सेंटर में HSSC देगा। जिसमें आपको सही विकल्प चुनकर गोले भरने होंगे। ये परीक्षा कंप्यूटर पर नहीं होगी। 2. हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा पेपर सीईटी का पेपर हिंदी और अंग्रेजी यानी 2 भाषाओं में होगा। पेपर में 100 सवाल होंगे। हर सवाल के 4 विकल्प यानी ऑप्शन होंगे। जिनमें से सही जवाब चुनकर OMR सीट पर सही विकल्प वाले नंबर पर गोला लगाना होगा। हर सवाल का जवाब देना अनिवार्य होगा। गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। अगर कोई युवा जवाब नहीं देना चाहता तो उसे 5वां गोला या बबल पर निशान लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं किया और किसी सवाल का उत्तर खाली छोड़ा तो 1 नंबर कटेगा। 3. 1 घंटा 45 मिनट का होगा पेपर सीईटी के पेपर में पूरे 100 सवाल होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा। इसे पूरा करने के लिए 1 घंटा 45 मिनट का समय मिलेगा। एक बार सेंटर अलॉट होने के बाद उसे चेंज नहीं किया जाएगा। अगर आप जनरल कैटेगरी में हैं, तो आपको 50% नंबर लाने होंगे। अगर आप SC, ST और OBC जैसी आरक्षित यानी रिजर्व कैटेगरी में हैं, तो आपको 40% नंबर लाने होंगे। HSSC की कल से ये होगी तैयारी 1. एग्जाम सेंटर पर HSSC करेगा फोकस हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग रजिस्ट्रेशन के बाद आगे की तैयारी में जुटेगा। इसके तहत जितने भी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कराएंगे, उसी अनुसार परीक्षा केंद्र तय किए जाएंगे। हालांकि आयोग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में 2300 से अधिक परीक्षा केंद्र पहले से तैयार किए गए हैं, लेकिन इनकी संख्या कम या ज्यादा भी हो सकती है। 2. CS सभी जिलों के DC से करेंगे मीटिंग हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी सभी जिलों के DC और SP के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में एग्जाम सेंटर के साथ ही सरकार उनकी सिक्योरिटी को लेकर भी चर्चा करेगी। सुरक्षा को देखते हुए जहां तक संभव होगा, उन जिलों में धारा 144 भी लागू कर सकती है।

राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा में रोजगार मेला 18 जून को, विभिन्न कंपनियां करेंगी साक्षात्कार फतेहाबाद, 16 जून। जिला रोजगार कार्यालय व राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा द्वारा संयुक्त रूप से 18 जून को राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा के परिसर में बेरोजगार प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने हेतू रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भाग लेकर बेरोजगार प्रार्थी निजी क्षेत्र में रोजगार हेतू साक्षात्कार दे सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा अप्रेंटिस, वेल्डर, फिटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, ट्रेनी (सभी आईटीआई ट्रेड), वेलनेस एडवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, पैकेजिंग हेल्पर तथा बीमा सलाहकार आदि पदों हेतू साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में इंटर सोलर सिस्टम प्रा. लिमिटेड अंबाला, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग टोहाना, महिंद्रा एंड महिंद्रा स्वराज मोहाली, अर्चित नुवूड टोहाना, पुखराज हेल्थकेयर, एटलस प्लास्टिक, गणेश इंटरप्राइजेज, गुप्ता स्टील्स, शिवम ऑटोटेक रोहतक तथा एलआईसी आदि कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की शिक्षा तकनीकी पदों हेतू आईटीआई (किसी भी ट्रेड से) तथा अन्य पदों हेतू 10वीं से स्नातक होनी चाहिए।

*Correction पोर्टल की मांग -* हर दूसरे अभ्यर्थी ने कुछ न कुछ गलती की है। कैफे वाले के पास समय की कमी और सरल वेबसाइट के चलते भी बहुत से अभ्यर्थी सर्टिफिकेट अपलोड नहीं कर पाए या गलत डॉक्यूमेंट अपलोड हो गया। अभी भी 20% अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए। मुख्यमंत्री जी से अपील है कि वे 3-4 दिन के लिए पोर्टल को Open करवाएं और Edit करने का ऑप्शन भी दिलवाए। *सभी इस संदेश को कम से कम दस लोगों को जरूर भेजें ताकि आवाज सरकार तक पहुंच सके।*

_करेक्शन पोर्टल कभी भी खुल सकता है, समय रहते अपने डॉक्यूमेंट तैयार करवा ले ! सरल ID सही चल रही है l आज ही अपना EWS, SC, BC, डोमोसाइल बनवा ले l_ Anmol Computer Assandh

*जिसके जो भी Certificates बनने रहते हैं जल्दी से बनवा ले. Website Saral Portal की अब सही चल रही है |* *Edit के Portal के लिए अपने आप को तैयार रखे क्यूंकि ऐसा कभी नी हुआ की करेक्शन पोर्टल open ना हुआ हो* *बच्चो के भविष्य को देखते हुए Hssc चेयरमैन कभी भी आपको CORRECTION PORTAL कि good News दे सकते हैं |* *सर्टिफिकेट बनवाने के लिए हमसे आप संपर्क कर सकते है* *Bca BCB ews OSc DSC Residence all certificate*





*CET Update*


शिक्षुक अधिनियम के अंतर्गत रोडवेज विभाग में शिक्षु लगने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित -इच्छुक उम्मीदवार अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल के माध्यम से 16 से 23 जून तक कर सकते हैं आवेदन फतेहाबाद, 16 जून। शिक्षुक अधिनियम-1961 के अंतर्गत हरियाणा राज्य परिवहन विभाग में औद्योगिक शिक्षुओं का एक वर्ष के लिए चयन किया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से 16 से 23 जून तक अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। चयनित शिक्षुओं को प्रशिक्षण एवं भत्ता शिक्षुक अधिनियम-1961 के अंतर्गत देय होगा। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक अजय दलाल ने बताया कि विभाग में विभिन्न ट्रैड्स पर कुल 38 शिक्षु रखे जाने हैं जिसमें पेंटर 3, विद्युतकार 8, डीजल मैकेनिक 19, वैल्डर 4, कोपा 2 व स्टैनो हिंदी 2 शामिल है। इच्छुक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय उम्मीदवार अपना फोटो, आधार, आईटीआई विभाग द्वारा जारी की गई आईटीआई पास की मूल अंक तालिका, जाति प्रमाण-पत्र व आवासीय प्रमाण पत्र भी अपलोड करें। कोई भी आवेदन सीधे तौर पर कार्यालय में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जून उपरांत 25 व 26 जून तक कार्यालय में गठित कमेटी के सम्मुख अपनी प्रोफाइल मूल दस्तावेज व आईटीआई अंकों का मिलान करवाएगा। इसके लिए कोई अलग से सूचना नहीं भेजी जाएगी। अगर कोई उम्मीदवार इस दौरान कमेटी के सम्मुख दस्तावेज का मिलान नहीं करवाएगा तो उसकी उम्मीदवारी पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। शिक्षुओं का चयन आईटीआई से प्राप्त अंकों की मेरिट अनुसार किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को निश्चित तिथि पर कार्यग्रहण करना होगा तथा उन्हें ई-मेल द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। अंतिम सूची एक जुलाई को जारी की जाएगी।

*चेयरमैन साहब से अनुरोध है CET के पोर्टल को कम से कम 10 दिन के लिए और खोला जाये।* *जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाए स्टूडेंट के और 2 दिन बीच मे जो डेट बढ़ी थी उसमे भी SARAL. पोर्टल ठीक से नहीं चल पाया। इसलिए आप CET क़ी तारीख 10 दिन और बढ़ाने का कष्ट करे।* *इस बार CET मे कम से कम 1500000 लाख भरने चाहिए अगर इससे कम DATA है इसका मतलब फॉर्म. भरने से वँचित रह गए है*.🙏 *साथ ही एडिट का option खोला जाये* *बहुत सारे आरक्षित श्रेणी के बच्चो ने Gen मे फॉर्म भरा मजबूरी मे* Share please 🙏🙏🙏