
SarkariJobPortal GovtJobs Bank Teaching Railway Police Army SSC Railway UPSC Haryana Job Bihar Job
June 16, 2025 at 01:45 PM
राजकीय आईटीआई, भोडिया खेड़ा में रोजगार मेला 18 जून को, विभिन्न कंपनियां करेंगी साक्षात्कार
फतेहाबाद, 16 जून। जिला रोजगार कार्यालय व राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा द्वारा संयुक्त रूप से 18 जून को राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा के परिसर में बेरोजगार प्रार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने हेतू रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भाग लेकर बेरोजगार प्रार्थी निजी क्षेत्र में रोजगार हेतू साक्षात्कार दे सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा अप्रेंटिस, वेल्डर, फिटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, ट्रेनी (सभी आईटीआई ट्रेड), वेलनेस एडवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुपरवाइजर, पैकेजिंग हेल्पर तथा बीमा सलाहकार आदि पदों हेतू साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में इंटर सोलर सिस्टम प्रा. लिमिटेड अंबाला, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग टोहाना, महिंद्रा एंड महिंद्रा स्वराज मोहाली, अर्चित नुवूड टोहाना, पुखराज हेल्थकेयर, एटलस प्लास्टिक, गणेश इंटरप्राइजेज, गुप्ता स्टील्स, शिवम ऑटोटेक रोहतक तथा एलआईसी आदि कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों की शिक्षा तकनीकी पदों हेतू आईटीआई (किसी भी ट्रेड से) तथा अन्य पदों हेतू 10वीं से स्नातक होनी चाहिए।