Muhammad Azharuddin
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 12:15 PM
                               
                            
                        
                            *ये गुंडा हिंदुओं के नाम पर 'हिंदू रक्षा दल' नामक संगठन चलाता है, इसका भड़काव भाषण सुने!*
"आज हम सुरक्षित इसलिए है क्योंकि बॉर्डर पर सेना में हमारे हिंदू भर्ती है, पुलिस में हिंदू भाई भर्ती है, जिस दिन ये जिहादी पुलिस और सेना में भर्ती हो गये आपको कोई बचा नही सकता!"
@PMOIndia @HMOIndia इंडिया ही ऐसे माहौल ख़राब करने वालों पर कार्रवाई कर सकता है ग़ाज़ियाबाद पुलिस तो इसे संरक्षण देती है, दर्जनों बार इसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया लेकिन हफ़्ते में ही जमानत दे दी जाती है, जानकारी के लिए बता दूं ये वो ही गुंडा है जिसने कुछ माह पहले ग़ाज़ियाबाद में शाहजहांपुर के मज़दूरी को बांग्लादेशी बताते हुए मारपीट की थी और उनकी झोपड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया था, अब यह देश की सेना और पुलिस में धर्म जाति तलाश रहा है और मुस्लिमों के प्रति माहौल को खुले मंच से ख़राब करने के लिए भाषण दे रहा है!
https://www.facebook.com/share/v/16UFiHRREq/