
Muhammad Azharuddin
June 21, 2025 at 12:20 PM
*मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान के काशान शहर में एक इज़रायली ड्रोन को मार गिराया गया है।*
ईरानी मीडिया और सुरक्षा सूत्रों का दावा है कि यह ड्रोन ईरान की हवाई सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे समय रहते निशाना बनाकर गिरा दिया गया। बताया जा रहा है कि ड्रोन की जांच की जा रही है ताकि इसके मिशन और तकनीकी जानकारी का पता लगाया जा सके।
*Muhammad Azharuddin साहब की खबर– आपकी नज़र,। सच बताना हमारा वादा।*
https://whatsapp.com/channel/0029Va5wxWlGufJ42MSQPw3k