काम की राजनीति
June 20, 2025 at 10:33 AM
मुख्यमंत्री Bhagwant Mann ने जल योजना पर करी विशेष मीटिंग
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीटिंग कर "इंटीग्रेटेड स्टेट वॉटर प्लान" लागू करने का किया ऐलान।
मुख्यमंत्री मान ने राज्य के 115 ब्लॉकों में भूजल की कमी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश।
मीटिंग में ड्रिप सिंचाई, फसल डायवर्सिफिकेशन और सतही जल का उपयोग बढ़ाने की योजनाओं पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने घग्गर नदी के जल के पुनः उपयोग और ट्यूबवेल मीटरिंग जैसे कदमों को प्राथमिकता देने को कहा।
जल प्रबंधन में निजी क्षेत्र और जन भागीदारी बढ़ाने के लिए CSR फंड का बेहतर उपयोग करने की योजना बनाई गई।
"पानी बचाओ, पैसा कमाओ" योजना के तहत किसानों को जल बचत के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया।
👍
2