काम की राजनीति
June 20, 2025 at 02:16 PM
कुछ न्यूज डिबेट देखें तो ऐसा लगेगा कि हम इजराइल हैं और ईरान पाकिस्तान। उसी तरह हालात को पेश किया जा रहा। क्योंकि ईरान में मुस्लिम हैं। इनकी करनी से भारत के एक और हर हालात में रहने वाले मित्र दोस्त की दोस्ती खतरे में पड़ सकती है। ईरान हमारा ऑल वेदर फ्रेंड है। दोनों देशों के बिजनेस रिश्ते हैं ईरान भारत की हर सहुलियत करने को हमेशा तैयार रहा है। जब सारा विश्व डॉलर में व्यापार कर रहा था तो ईरान भारत के साथ रूपये के साथ व्यापार करने को तैयार हुआ। चीन के दबाव के बावजूद भारत के साथ रिश्ते ईरान ने खराब नहीं किया। लेकिन अगर यहां के लोग उसे दुश्मन देश की तरह ट्रीट करेंगे तो सरकार के लिए कूटनीतिक स्तर पर बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
❤️ 1

Comments