काम की राजनीति
June 20, 2025 at 02:20 PM
जब इसरायल ने गाजा के पहले अस्पताल पर बमबारी की थी, तो दुनिया को इस पर यकीन नहीं हुआ और इसराइल ने हमास के रॉकेट के गलत तरीके से दागे जाने को इसका जिम्मेदार ठहराया था। इसरायल ने इसके बाद गाजा के सभी 36 अस्पतालों को नष्ट कर दिया है, जिसमें सबसे बड़ा अस्पताल अल-शिफा अस्पताल भी शामिल था। तो जब आज पलटकर इजराइल के साथ ऐसा हो रहा है तो संभवतः उन्हें शिकायत शिकायत नहीं करनी चाहिए।
❤️ 👍 2

Comments