काम की राजनीति
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 09:44 AM
                               
                            
                        
                            शुक्रवार को पड़ोसी देश बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान के उप विदेश मंत्री व विदेश सचिवों के बीच चीन में त्रिपक्षीय बैठक हुई है। तीनों ही देश भारत के हितों के खिलाफ खड़े रहे हैं। 
बैठक में चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइडोंग, बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रूहुल आलम सिद्दीकी और पाकिस्तान के अतिरिक्त विदेश सचिव इमरान अहमद सिद्दीकी ने भाग लिया और पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश के बीच संबंध मजबूत करने पर चर्चा हुई। 
इसके अलावा, तीनों देशों ने एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने पर भी सहमति व्यक्त की।