काम की राजनीति
June 21, 2025 at 10:30 AM
*मीडिया का काम होता है*
•देश की जनता को जागरूक बनाना ,
•देश की जनता को उसके अधिकारों के बारे में बताना ,
•अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ना ,
•वास्तविक मुद्दों को सरकार के सामने रखना ,
•विधायिका ,कार्यपालिका और न्यायपालिका से जन हित के सवाल पूछना ,
•देश हित और जनहित में काम करना ,
•जनता के साथ मजबूती से खड़े रहना ,
•जर्नलिस्टिक एथिक्स के दायरे में रहकर काम करना ,
*हमारे देश का मीडिया*
•नेताजी के साथ दावत उड़ाना ,
•भ्रष्टाचार को अपनी कलम की स्याही से छिपाना,
•लोगों को ब्रेनवाश करना ,
•राजनीतिक पार्टियों के प्रवक्ताओं की तरह बात करना ,
•असली खबरों से लोगों को वंचित रखना ,
•लोगों को मुद्दों से भटकाना,
•बेफालतू की खबरों से TRP बटोरना ,
•अपनी कलम से राजनीतिक पार्टियों का गुड़गान करना,
•अपनी कलम को हर दूसरे दिन गिरवी रखना ।
👍
🙏
3