
Media Watch
June 19, 2025 at 01:04 AM
मॉब लिंचिंग के बाद एक मुस्लिम युवक की मौत…
2 जून को भोपाल के मेहगांव गांव के पास गौरक्षकों की भीड़ ने दो मुस्लिम युवकों जुनैद (24) और अरमान (21) पर बर्बर हमला किया। जब दोनों विदिशा से मवेशियों को भोपाल ले जा रहे थे। बताया जा रहा की ये मावेशी पालन के लिए ला रहें थे। दो हफ्ते ज़िंदगी से लड़ने के बाद जुनैद ने दम तोड़ दिया।
भीड़ ने इन युवकों को इतनी बुरी तरह पीटा कि वे मुश्किल से जिंदा बचे थे। उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन जुनैद ने 17 जून को वेंटिलेटर 15 दिनों जिंदगी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। अरमान अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
हमले में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 10 से अधिक अन्य फरार हैं। विदिशा और आसपास के इलाकों में उनकी तलाश की जा रही है।
*میڈیا واچ Media watch*
🥏https://whatsapp.com/channel/0029Vag3nmR1dAw2uIXW4f0f/706
😢
1