Media Watch
Media Watch
June 20, 2025 at 12:36 AM
*ईरान के हमले के बाद यहूदी बसने वाले और इज़राइली सैनिक आमने-सामने* ▪️ तेहरान पर हमले के बाद उपजे हालात में तेल अवीव की सड़कों पर यहूदी बसने वालों और इज़राइली सेना के बीच टकराव की खबरें सामने आई हैं। ▪️ गुस्साए लोगों ने सेना का रास्ता रोकते हुए कहा: "ये सब तुम्हारी वजह से हुआ है! किसी ने तुमसे ईरान पर हमला करने को नहीं कहा था!" ▪️ वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आम नागरिकों और सैनिकों के बीच बहस और धक्का-मुक्की हुई। ▪️ यह घटना बताती है कि अब इज़राइली जनता का एक बड़ा तबका भी सरकार और सैन्य निर्णयों से नाराज़ है। *हमारे साथ जुड़े रहें, हर खबर पर बारीकी से नज़र बनाए हुए हैं — हर अपडेट सबसे पहले मिलेगी आपको* #iran #israel #iranisraelconflict *میڈیا واچ|👀| media Watc* 🥏https://whatsapp.com/channel/0029Vag3nmR1dAw2uIXW4f0f/706
😂 🙏 3

Comments