कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल)
कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
June 1, 2025 at 03:50 PM
*बरसात के जल को एकत्रित कर सिंचाई करने पर सरकार दे रही है अनुदान* फार्म पौण्ड पर सरकार किसान को दे रही है 1 लाख 35 हजार रुपये तक का अनुदान *उद्देश्य*:- किसान भाइयो बरसात के पानी को एकत्रित कर फव्वारा एवं ड्रिप संयंत्र के साथ यदि खेती में काम लेंगे तो बेहद कम पानी मे बड़े क्षेत्र में सिंचाई की जा सकती है *अनुदान*:- ST, SC, लघु सीमांत किसानों को कच्चे फार्म पौण्ड पर कृषि विभाग राजस्थान 73500 एवं प्लास्टिक लाइन फार्म पौण्ड पर 1,35,000/ रु तक अनुदान देय है अन्य कृषकों को कच्चे पर 63,000 एवं प्लास्टिक लाइन पर 1,20,000 रुपये तक अनुदान देय है नियम:- ● इसके लिए किसान के पास 0.3 हैक्टेयर भूमि का एक जगह होना जरूरी है ● जिस खसरे में फार्म पौण्ड बनाना है उसका नक्शा / ट्रेस जरूरी है ● जमीन की जमाबंदी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड को लेकर *राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करें* नोट:- अधिक जानकारी हेतु नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क करें ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सऐप चैनल से जुड़ें इसके लिए आप *View Chennel पर क्लिक कर Follow पर क्लिक करें* पिन्टू मीना पहाड़ी सहायक कृषि अधिकारी गंगापुरसिटी
Image from कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल): *बरसात के जल को एकत्रित कर सिंचाई करने पर सरकार दे रही है अनुदान*  फार...
👍 😢 🙏 ❤️ 14

Comments