कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल)
कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
June 2, 2025 at 01:36 AM
*कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30जून 2025 है* *उसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा किसान साथी जल्द से जल्द अपना आवेदन कर दे* साथ ही इस बार कृषि यंत्र पर अनुदान लॉटरी की बजाय पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा इसलिए जितना लेट आवेदन करोगे उतने ही वरीयता से पिछड़ जाओगे *अतः जल्द से जल्द आवश्यक दस्तावेज लेकर ई मित्र या स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर दे* 1. ई साइन जमाबंदी 2. मृदा स्वास्थ्य कार्ड 3. कोटेशन 4. लघु सीमांत प्रमाण पत्र लागू हो तो 5. ट्रैक्टर की RC नोट:- ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए View Chennel पर क्लिक कर Follow करें पिन्टू मीना पहाडी
Image from कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल): *कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30जून 2025 है*  *उसके बाद ...
❤️ 👍 6

Comments