कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल)
कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
June 2, 2025 at 02:24 AM
*मूंगफली की #उन्नत_खेती के लिए पढ़े सारी डिटेल्स:- सफेद लट एवं उन्नत किस्मो की जानकारी* *किसानों से जुड़े सभी ग्रुप्स में आवश्य शेयर करें प्लीज* *हल्की मिट्‌टी वाले क्षेत्र :* जयपुर,सीकर, दौसा, सवाई माधोपुर एवं अन्य ऐसी ही मिट्‌टी वाले क्षेत्र में फैलने वाली *किस्म:* - आरजी 382, आरजी 510 उपयोग करें। सेमी स्प्रेडिंग में एचएनजी 10, गिरनार 2, मलिका, एचएनजी 123, आरजी 559-3, सेमी स्प्रेडिंग सूखा झेलने की क्षमता वाली आर जी 425 का उपयोग करें। *भारी_मिट्‌टी वाले क्षेत्र* :- भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में जहां स्पेनिश ग्राउंडनट (मूंगफली) को महत्ता दी जाती है, वहां टीजी 37 ए, टीएजी 24, प्रताप मूंगफली 1 और 2 का उपयोग करें । *उत्तरी और #उत्तरी_पश्चिमी राजस्थान का सिंचित क्षेत्र* :- स्प्रेडिंग में आरजी 382 और आरजी 510 और सेमी स्प्रेडिंग में एचएनजी 10, गिरनार 2, एचएनजी 69, एचएनजी 123, आरजी 425, मलिका का उपयोग करें। *नोट* :- गिरनार-2 एवम RG - 510, TG - 37 A का परिणाम दौसा जिले के किसानों ने सराहनीय बताया है। *बीजोपचार* :- बीजों का उपचार करने के लिए 3 ग्राम #थाइराम या #मेंकोजेब 2 ग्राम प्रति किलो या #वीटावेक्स पाउडर 3 ग्राम प्रतिकिलो का इस्तेमाल करें। इससे कॉलर और रूट रोट नामक रोग से बचाव हो सकता है। फफूंद जनित रोगों की रोकथाम के लिये आप ट्राइकोडर्मा वीरीडी 6 ग्राम / किलो बीज के हिसाब से उपचारित करें *सफेद लट* :- सफेद लट से बचाव करने के लिए बुआई से पहले बीजों को #इमीडाक्लोरपीड 600 FS दवाई को 6.5 ML प्रति किलो बीज के हिसाब से मिलाकर बुबाई करें । *खड़ी फसल में सफेद लट से बचाने के लिए क्लोरोपायरीफॉस 20 ईसी या ईमिडाक्लोरोपिड 17.8 एसएल 2 एमएल प्रति लीटर की दर से सिंचाई के साथ दिया जा सकता है। *टिक्का रोग* :- पत्तियों पर गहरे भूरे रंग के धब्बे बन जाते है मैनकोजेब 2 ग्राम प्रति लीटर पानी मे मिलाकर छिड़काव करें *पीलिया रोग* :- वर्षात के शीरुआत में फसल पीली पड़ने लग जाती है धीरे धीरे पूरा खेत पिला पड़ जाता है यह लौह तत्व की कमी से होता है इसके लिए 75 ग्राम फेरस सैल्फेट एवम 15 ग्राम साइट्रिक अम्ल को 15 लीटर पानी मे मिलाकर छिड़काव करें *कॉलर रॉट* :- पौधे का निचला हिस्सा काला हो जाता है पौधा सुख जाता है सूखे हुए भाग पर काली फफूंद दिखाई देती है *नियंत्रण:-* बुबाई से पूर्व 1 किलो ट्राइकोडर्मा पाउडर को 10 किलो देशी खाद के साथ बबाई पूर्व खेत मे डालें, फफूंदनाशी दवाओं से #बीजोपचार आवश्य करें मूंगफली के विकास और उसमें केल्सियम और सल्फर की मात्रा के लिए 250 किलो से 500 किलो प्रति हैक्टेयर की दर से जिप्सम का उपयोग करें। *अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग में सम्पर्क करें* नोट- ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी हेतु आप नीचे दिए गए *View Channel* पर क्लिक कर हमें *Follow* कर सकते है पिन्टू मीना पहाड़ी सहायक कृषि अधिकारी गंगापुरसिटी
Image from कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल): *मूंगफली की <a class="text-blue-500 hover:underline cursor-pointer" hr...
👍 ❤️ 😮 8

Comments