कृषि एवं उद्यान विभाग  (अनऑफिशियल)
कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
June 5, 2025 at 11:40 AM
कृषि मंत्री Kirodi Lal Meena जी का खौफ डीलर स्वयं निकालकर चोरी छुपे फैंक रहे है अमानक उत्पाद वीडियो में दिखाई दे रहा Amar Harz इस पैकेट में ट्राइकोडर्मा हरजेरियम है इसकी निर्माता कम्पनी का नाम है #amar_biotech जो कि पंजाब के भटिंडा में संचालित है शायद ये प्रोडक्ट एक्सपायर हो चुके है वर्तमान में कृषि मंत्री किरोडी लाल जी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन डिकॉय के डर की वजह से संभवतः डीलर ने इन्हें फैंका है कम्पनी एक्सपायरी डेट भी बढ़ी चालाकी से लिखती है जैसे पैकिंग डेट तो लिख देती है एक्सपायरी डेट नही लिखकर लिखती है 12 महीने या 24 महीने के लिए वैध अब किसान भोला भाला होता है डीलर चतुर चालाक रहता है किसान को बोल देता है इसपर एक्पायरी डेट इसलिये नही लिखी क्योकि ये एक्सपायर होता ही नही है किसान लेकर आता है और ठगी का शिकार हो जाता है इसलिए सरकार को ऐसे नियम भी बनाने चाहिए जिनमे स्पष्ट शब्दों में एक्सपायरी डेट अंकित हो , वैसे ये डर अच्छा है
👍 ❤️ 🙏 34

Comments