
कृषि एवं उद्यान विभाग (अनऑफिशियल)
June 21, 2025 at 05:50 AM
*कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा द्वारा किसानों के हित में जो कार्य किए जा रहे हैं, वे वाकई में सराहनीय हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखे जाएंगे।*
*कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा ने नकली खाद की फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। देशभर में ऐसे गिरोह जो नकली उर्वरक बेचकर किसानों को धोखा देते थे, उन पर अब शिकंजा कसा जा रहा है।* उन्होंने जांच टीमों को सक्रिय किया है और कई स्थानों पर छापेमारी करवाई है, जिससे कई नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्रियाँ पकड़ी गई हैं।
इस कदम से किसानों को राहत मिलेगी क्योंकि असली खाद ही उनकी फसलों के लिए लाभदायक होती है। नकली खाद से किसानों को ना सिर्फ आर्थिक नुकसान होता था, बल्कि फसल भी खराब हो जाती थी।
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल जी मीणा का यह प्रयास:
किसानों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम है,
खेती की गुणवत्ता सुधारने वाला है,
और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा।
ऐसे कड़े और ईमानदार कदमों के लिए उन्हें देश के किसान लंबे समय तक याद रखेंगे।

👍
❤️
🙏
41