udaipur update
June 18, 2025 at 06:38 AM
गुजरात की सीमा पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम ने 20 दिन (26 मई से 16 जून) से रुके मानसून को रफ्तार दी है। पिछले दो दिन (16 और 17 जून) में मानसून राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार को मानसून राजस्थान में भी एंट्री कर लेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से उदयपुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

👍
❤️
❤
9