udaipur update
13.0K subscribers
Verified ChannelAbout udaipur update
Fastest News Distribution Network in Udaipur.
Similar Channels
Swipe to see more
Posts
प्री मानसून की बारिश उदयपुर में मंगलवार की रात को अच्छी हुई। बारिश की शुरूआत रात करीब 9 बजे से हुई जो करीब डेढ़ घंटे तक हुई और इसके बाद रात दो बजे से वापस बारिश शुरू हुई। बारिश के दौरान शहर के दूधतलाई प्रवेश द्वार से मलबा और पत्थर नीचे गिर गए।

सरकार ने घोषणा की है कि अब फास्टैग के लिए सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। 15 अगस्त से ये पास मिलने लगेगा। अभी केवल मंथली पास और जरूरत के हिसाब से रिचार्ज की सुविधा मिलती है। सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी और पेमेंट करना भी आसान हो जाएगा। ये पास नॉन कॉमर्शियल प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप, वैन के लिए है और एक साल तक या 200 ट्रिप्स तक चलेगा।

गुजरात की सीमा पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम ने 20 दिन (26 मई से 16 जून) से रुके मानसून को रफ्तार दी है। पिछले दो दिन (16 और 17 जून) में मानसून राजस्थान की सीमा पर पहुंच गया है। संभावना है कि बुधवार या गुरुवार को मानसून राजस्थान में भी एंट्री कर लेगा। मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से उदयपुर सहित 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

आज राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। तय समय से करीब एक हफ्ते पहले पहुंचे मानसून की एंट्री प्रदेश के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्से से हुई है। पहले दिन ही मानसून ने प्रदेश के आधे से अधिक हिस्से को कवर कर लिया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पहले दिन उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, झालावाड़, बारां, सिरोही, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा में मानसून की बारिश हो रही है।

हल्दीघाटी की पुण्य धरा पर वेदमन्त्रों के साथ राष्ट्र स्वाभिमान जागरण का संकल्प लेने के बाद निकली विजय सन्देश यात्रा ने मानो समूचे जनमानस को उत्साह से भर दिया। जगह-जगह स्वागत के दौरान वातावरण राणा की जय-जय, शिवा की जय-जय के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा आगे बढ़ती गई और स्वागत के बाद जनता यात्रा से जुड़ती गई। भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगन भेदी जयकारों के साथ हल्दीघाटी से अतिथियों ने केसरिया पताका दिखाकर विजय सन्देश यात्रा को रवाना किया। हल्दीघाटी विजय संदेश यात्रा में मेवाड़ के आराध्य भगवान एकलिंगनाथ की झांकी, महाराणा प्रताप की प्रतिमा, हल्दीघाटी की माटी और विजय ध्वज शामिल रहे। महाराणा प्रताप की प्रतिमा से सजी धजी गाड़ी जिस भी पड़ाव पर पहुंची, वहां के नागरिक पुष्प अर्पित करने को आतुर खड़े थे। कहीं आरती की गई तो कहीं पुष्प वर्षा की गई। किसी ने नमन किया तो किसी ने माल्यार्पण किया। विभिन्न समाज-संगठनों सहित विजय सन्देश यात्रा के स्वागत में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे।
