udaipur update

13.0K subscribers

Verified Channel
udaipur update
June 18, 2025 at 04:26 PM
हल्दीघाटी की पुण्य धरा पर वेदमन्त्रों के साथ राष्ट्र स्वाभिमान जागरण का संकल्प लेने के बाद निकली विजय सन्देश यात्रा ने मानो समूचे जनमानस को उत्साह से भर दिया। जगह-जगह स्वागत के दौरान वातावरण राणा की जय-जय, शिवा की जय-जय के जयकारों से गूंज उठा। यात्रा आगे बढ़ती गई और स्वागत के बाद जनता यात्रा से जुड़ती गई। भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगन भेदी जयकारों के साथ हल्दीघाटी से अतिथियों ने केसरिया पताका दिखाकर विजय सन्देश यात्रा को रवाना किया। हल्दीघाटी विजय संदेश यात्रा में मेवाड़ के आराध्य भगवान एकलिंगनाथ की झांकी, महाराणा प्रताप की प्रतिमा, हल्दीघाटी की माटी और विजय ध्वज शामिल रहे। महाराणा प्रताप की प्रतिमा से सजी धजी गाड़ी जिस भी पड़ाव पर पहुंची, वहां के नागरिक पुष्प अर्पित करने को आतुर खड़े थे। कहीं आरती की गई तो कहीं पुष्प वर्षा की गई। किसी ने नमन किया तो किसी ने माल्यार्पण किया। विभिन्न समाज-संगठनों सहित विजय सन्देश यात्रा के स्वागत में महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल थे।
Image from udaipur update: हल्दीघाटी की पुण्य धरा पर वेदमन्त्रों के साथ राष्ट्र स्वाभिमान जागरण क...
❤️ 🙏 😂 👏 😊 🚩 26

Comments