Haryana Information Hubb
June 21, 2025 at 12:39 PM
`हरियाणा में ग्रुप-D की भर्ती जल्द :` _*CS ने जारी किया लेटर, 7 हजार से ज्यादा वैकेंसी, सभी विभागाध्यक्षों से मांगा खाली पदों का अपडेट*_ *हरियाणा सरकार जल्द ही ग्रुप-डी के पदों पर भर्ती करने जा रही है। सरकार की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागाध्यक्षों को लेटर जारी किया है, जिनमें उनके यहां खाली पदों की जानकारी अपडेट करने को कहा गया है।* *यह अपडेट ग्रुप-डी भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयनित उम्मीदवारों को एडजस्ट करने के लिए मांगी गई है।* *सरकार की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि जिलेवार और पदवार रिक्तियों की जानकारी हरियाणा नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (HKCL) द्वारा तैयार पोर्टल पर अपलोड की जाएं, ताकि बचे हुए चयनित उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्त किया जा सके।* `अब जानिए सरकार की ओर से क्या कदम उठाया गया` `सरकार 7500 पदों की मांग चुकी जानकारी` हरियाणा सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप डी के 7500 से ज्यादा पदों की रिक्तियां भेजकर चयन सूची की सिफारिश करने के लिए पत्र भेजा हुआ है। मगर, अभी तक आयोग ने यह रिजल्ट नहीं निकाला है। इसको लेकर CM नायब सिंह सैनी भी ऐलान कर चुके हैं। आयोग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि ये भर्तियां ग्रुप-सी के बाद ग्रुप-डी की भर्तियों के लिए होंगी, इसलिए आयोग इन भर्तियों को लेकर देरी कर रहा है। अभी आयोग ग्रुप-सी के लिए होने वाले CET एग्जाम पर फोकस कर रहा है। `1209 पद होंगे रिजर्व` हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप-डी के लगभग साढ़े सात हजार पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस संबंध में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि ग्रुप-डी के कुल 7 हजार 596 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इन पदों में से वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) वर्ग के लिए कुल 1,209 पद आरक्षित किए गए हैं।इनमें 605 पद वंचित अनुसूचित जाति और 604 पद अन्य अनुसूचित जाति वर्ग के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के स्कोर के आधार पर की जाएगी। https://whatsapp.com/channel/0029VaFNxogHrDZiHCnTlp2k
👍 😂 😢 3

Comments