
Santosh Bugalia
June 21, 2025 at 01:05 AM
UPI (यूपीआई) अब और फास्ट, स्मार्ट और लिमिटेड बनने जा रहा है. 👇👇
16 जून 2025 से लागू हुआ बड़ा बदलाव 👇
अब GPay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स पर ट्रांजेक्शन का रिस्पॉन्स टाइम सिर्फ 10 सेकंड होगा (पहले 30 सेकंड लगते थे).
‘पे’ या ‘कलेक्ट’ ऑपरेशन अब 15 की बजाय 10 सेकंड में वैलिडेट होंगे.
‘ट्रांजेक्शन रिवर्सल’ यानी गलत पेमेंट को वापस लेने की प्रक्रिया भी अब सुपरफास्ट होगी.
यानी पेमेंट्स, रिफंड्स और कंफर्मेशन अब और स्मूद होंगे. इससे न सिर्फ यूज़र्स को फायदा होगा, बल्कि सर्वर लोड भी कम होगा.
31 जुलाई से लागू होंगी ये लिमिट्स (Day-wise) 👇
NPCI ने कुछ कामों पर रोज की सीमा तय कर दी है.
सर्विस लिमिट (रोजाना)
बैलेंस चेक 50 बार से अधिक नहीं
अकाउंट लिस्ट देखना 25 बार तक
ऑटो पे पेमेंट: 1 बार ट्राई + 3 रीट्राई (पीक टाइम के बाहर)
पीक टाइम 👉
(Peak Hours)
सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक
शाम 5:00 से रात 9:30 तक
👍
🙏
❤️
12