
Santosh Bugalia
189 subscribers
About Santosh Bugalia
Banking update
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

बहुत से लोगों को लगता है कि पहले से नंबर सेट करने से उनके साथ ठगी हो रही है, या मशीन में कुछ गड़बड़ है. उन्हें लगता है कि अगर वे 100 के बजाय 110 रुपए का तेल भरते है तो ठगी से बच जाएंगे. तेल भरवाने का सही तरीका 👇 सभी पेट्रोल पंप पर एक खास तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो हमारे द्वारा भरे गए पेट्रोल या डीज़ल की मात्रा को रुपयों में बदलता है. मशीन में पहले से तेल का रेट सेट होता है और उसी के अनुसार हमको तेल मिलता है. यदि आप चाहते है कि आपको तेल की मात्रा सही मिलें और कोई गड़बड़ न हो, तो उसके लिए आप लीटर के हिसाब से तेल भरवाएं, न कि रुपए की हिसाब से.

UPI (यूपीआई) अब और फास्ट, स्मार्ट और लिमिटेड बनने जा रहा है. 👇👇 16 जून 2025 से लागू हुआ बड़ा बदलाव 👇 अब GPay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स पर ट्रांजेक्शन का रिस्पॉन्स टाइम सिर्फ 10 सेकंड होगा (पहले 30 सेकंड लगते थे). ‘पे’ या ‘कलेक्ट’ ऑपरेशन अब 15 की बजाय 10 सेकंड में वैलिडेट होंगे. ‘ट्रांजेक्शन रिवर्सल’ यानी गलत पेमेंट को वापस लेने की प्रक्रिया भी अब सुपरफास्ट होगी. यानी पेमेंट्स, रिफंड्स और कंफर्मेशन अब और स्मूद होंगे. इससे न सिर्फ यूज़र्स को फायदा होगा, बल्कि सर्वर लोड भी कम होगा. 31 जुलाई से लागू होंगी ये लिमिट्स (Day-wise) 👇 NPCI ने कुछ कामों पर रोज की सीमा तय कर दी है. सर्विस लिमिट (रोजाना) बैलेंस चेक 50 बार से अधिक नहीं अकाउंट लिस्ट देखना 25 बार तक ऑटो पे पेमेंट: 1 बार ट्राई + 3 रीट्राई (पीक टाइम के बाहर) पीक टाइम 👉 (Peak Hours) सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 तक शाम 5:00 से रात 9:30 तक