Santosh Bugalia
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 21, 2025 at 10:45 AM
                               
                            
                        
                            बहुत से लोगों को लगता है कि पहले से नंबर सेट करने से उनके साथ ठगी हो रही है, 
या मशीन में कुछ गड़बड़ है. उन्हें लगता है कि अगर वे 100 के बजाय 110 रुपए का तेल भरते है तो ठगी से बच जाएंगे.
तेल भरवाने का सही तरीका 👇
सभी पेट्रोल पंप पर एक खास तरह का सॉफ्टवेयर होता है जो हमारे द्वारा भरे गए पेट्रोल या डीज़ल की मात्रा को रुपयों में बदलता है. मशीन में पहले से तेल का रेट सेट होता है और उसी के अनुसार हमको तेल मिलता है. यदि आप चाहते है कि आपको तेल की मात्रा सही मिलें और कोई गड़बड़ न हो, तो उसके लिए आप लीटर के हिसाब से तेल भरवाएं, न कि रुपए की हिसाब से.
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            👏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤
                                        
                                    
                                    
                                        10