Shashank Mani BJP शशांक मणि
Shashank Mani BJP शशांक मणि
May 31, 2025 at 08:30 AM
कोलंबिया प्रवास के दूसरे दिन यहां संसद में आतंकवाद की समस्या समेत कई अहम मुद्दों पर कोलंबियाई सांसदों से सार्थक चर्चा हुई। कोलंबिया ने भी आतंकी हिंसा का दौर देखा है। इसलिए यहां सांसदों ने भारत के संदेश का खुलकर समर्थन किया। यहां संसद भवन काफी प्रभावशाली है और इसी के पास साइमन बोलिवर जी का घर भी है, जिन्होने मध्य अमेरीकी देशों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
🙏 ❤️ 6

Comments