
Shashank Mani BJP शशांक मणि
June 7, 2025 at 02:57 PM
वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के इंडिया गुट के सदस्यों के साथ बैठकें शुरु हुई। इसमें जॉर्जिया से कांग्रेसमैन रिच मैककॉर्मिक, कैलिफोर्निया से कांग्रेसमैन रो खन्ना, केंटकी से कांग्रेसमैन एंडी बार और टेक्सास से कांग्रेसमैन मार्क वीसी शामिल रहे। ये सभी सदस्य भारतवंशियों के प्रभाव वाले निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस खास बैठक में सभी सदस्यों ने सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन किया और आर्थिक विकास, जियो पॉलिटिक्स समेत आपसी हितों के विषय पर चर्चा को व्यापक बनाने में विशेष रुचि दिखाई। यह चर्चा अमेरिकी कांग्रेस के ऐसे प्रभावशाली सदस्यों के साथ हुई जो अपने निर्वाचन क्षेत्रों के माध्यम से भारत को समझते हैं, इस बैठक में आए सभी सदस्य, सुरक्षा और अर्थव्यस्था के मामलों में भारत के समर्थन में अपनी बात रखी।
🙏
1