ग्राम पंचायत मड़ेपुर
ग्राम पंचायत मड़ेपुर
June 10, 2025 at 04:00 PM
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: गांव-गांव तक योग का संदेश माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ग्राम प्रधानों को पत्र लिखकर 21 जून 2025 को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। इस वर्ष की थीम है – “योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य”। माननीय प्रधानमंत्री जी ने ग्राम प्रधानों से आग्रह किया है कि वे अपने गांवों में सामूहिक योग सत्र आयोजित करें। इसके लिए पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर जैसे सार्वजनिक स्थलों का उपयोग किया जा सकता है। योग सत्रों में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गई है। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” का लक्ष्य तभी पूरा होगा जब हर गांव में योग को बढ़ावा मिलेगा और लोग स्वस्थ जीवनशैली की ओर कदम बढ़ाएंगे। माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर “योग: एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने की प्रेरणा देता है। पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों की योग को जनभागीदारी से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका है। स्वयं आगे आकर, अधिक से अधिक लोगों को योग से जोड़ें और दूसरों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करें।
Image from ग्राम पंचायत मड़ेपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: गांव-गांव तक योग का संदेश माननीय प्रधानमं...

Comments